गैंगरेप मामले में भदोही के पूर्व बसपा सांसद गोरखनाथ पांडेय के पुत्र को जेल

भदोही (उत्तर प्रदेश) : सामूहिक बलात्कार के एक मामले में जिले की एक अदालत ने भदोही के पूर्व बसपा सांसद गोरखनाथ पांडेय के पुत्र सहित चार आरोपियों को जेल भेज दिया है. अभियोजन पक्ष ने आज बताया कि 2014 में कोइरौना इलाके के एक स्कूल में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार करने के मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 12:51 PM

भदोही (उत्तर प्रदेश) : सामूहिक बलात्कार के एक मामले में जिले की एक अदालत ने भदोही के पूर्व बसपा सांसद गोरखनाथ पांडेय के पुत्र सहित चार आरोपियों को जेल भेज दिया है. अभियोजन पक्ष ने आज बताया कि 2014 में कोइरौना इलाके के एक स्कूल में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद के पुत्र आनद पांडेय, विकास, पिंटू सिंह और टिंकू सिंह के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो कानून में मुकदमा दर्ज किया था.

जिले के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) चंद्रशेखर प्रसाद की अदालत में चल रही सुनवाई में कल सभी आरोपी पेश हुए.
न्यायाधीश ने मुकदमे में सहयोग नहीं करने पर कड़ा रुख अपनाते हुए अगले आदेश तक सभी चारों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का निर्देश दिया.
चारों आरोपी जमानत पर बाहर थे. हाईकोर्ट ने इस मामले में बिना किसी रियायत के जल्द निस्तारण का आदेश दिया था. ज्ञात हो कि 31 जुलाई 2014 को कोइरौना थानाक्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ चार युवकों ने रेप किया था. इसमें पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय का पुत्र आनंद पांडेय भी आरोपी था.

Next Article

Exit mobile version