यूपी : एमएलसी पद से इस्तीफा देने के बाद सपा के तीन नेताओं ने गाया मोदी-योगी गान
लखनऊ : बिहार और गुजरात के बाद अब उत्तर प्रदेश के विपक्षी खेमे पर भी भाजपा की नजर पड़ चुकी है. इधर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ दौरे पर पहुंचे है और उधर समाजवादी पार्टी के तीन एमएलसी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. यहां चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें मुस्लिम शिया […]
लखनऊ : बिहार और गुजरात के बाद अब उत्तर प्रदेश के विपक्षी खेमे पर भी भाजपा की नजर पड़ चुकी है. इधर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ दौरे पर पहुंचे है और उधर समाजवादी पार्टी के तीन एमएलसी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. यहां चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें मुस्लिम शिया समुदाय के जाने माने नेता बुक्कल नवाब भी शामिल हैं.
मुलायम बोले, राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए का साथ देगी समाजवादी पार्टी
खबरों की मानें तो तीनों नेता भाजपा का दामन थाम सकते हैं. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि इन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य के लिए अपनी सीट छोड़ी है. सपा के एमएलसी बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह और मधुकर जेटली ने पार्टी पर अलग-अलग आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया है.
‘कोई मेरे सिर पर रिवॉल्वर भी रख दे, तो भी नहीं बाेलूंगा वंदे मातरम्’
राष्ट्रीय शिया समाज के संस्थापक सदस्य बुक्कल नवाब ने आरोप लगाया कि अखिलेश सरकार ने उनके समुदाय के साथ भेदभाव करने का काम किया था. उन्होंने कहा, कि एक साल से हमें परेशान किया जा रहा है, लेकिन कभी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुलाकर हमरा हालचाल तक नहीं लिया. इसके अलावा हमारे लोगों पर जुमा अलविदा के दिन लाठी चार्ज कराया गया, इन्हीं कारणों से आहत होकर मैंने विधान परिषद सदस्य से इस्तीफा दिया है. सपा पर आरोप लगाकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की.
राष्ट्रपति चुनाव : उप्र में सपा का वोट बंटा, शिवपाल ने कहा-नेताजी के कहने पर कोविंद को दिया वोट
वहीं यशवंत सिंह ने अपने इस्तीफे की वजह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के उस बयान को बताया है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर चीन की तारीफ की थी. उन्होंने कहा कि अखिलेश ने चीन की तारीफ की जिससे वे आहत है और इसह कारण से उन्होंने इस्तीफा दिया है. यही नहीं साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनका इस्तीफा ‘योगी जी को समर्पित’ है.
सेना पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे आजम खान, हजरतगंज थाना में मामला दर्ज
गौर हो कि सपा खेमे में ‘बगावत’ के संकेत तभी मिलने शुरू हो गये थे जब राष्ट्रपति चुनाव में मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव और राजा भैया ने खुलकर एनडीए प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को मतदान किया था. बुक्कल को जहां मुलायम का बेहद करीबी बताया जाता है, वहीं यशवंत सिंह को राजा भैया का करीबी बताया जाता है.
आपको बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शनिवार से उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर है. वे इस दौरान स्थानीय नेताओं और राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ बैठकें करेंगे. शाह का राज्य का यह दौरा पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए उनके देशव्यापी दौरे का हिस्सा है. शाह सभी राज्यों के 110 दिवसीय दौरे पर हैं. यह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश भाजपा के लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 80 सीटों में से 71 सीटें जीती थीं. भाजपा की सहयोगी अपना दल ने दो सीटें जीती थीं.