29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगी सरकार में आयी अपराधियों की शामत, अपराधी अपराध छोड़े या अंजाम भुगतने को तैयार रहे : भाजपा

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में पुलिस का मनोबल काफी ऊंचा हुआ है. महज चार महीने के दौरान ही प्रदेश में पुलिस की मानसिकता बदली है और खूंखार अपराधियों की गोली का जवाब पुलिस भी अब गोली से देने लगी है. इसके नतीजे सामने […]

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में पुलिस का मनोबल काफी ऊंचा हुआ है. महज चार महीने के दौरान ही प्रदेश में पुलिस की मानसिकता बदली है और खूंखार अपराधियों की गोली का जवाब पुलिस भी अब गोली से देने लगी है. इसके नतीजे सामने हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाये गये विशेष अभियान के तहत चार ही महीने के भीतर पुलिस ने अपराधियों की घेराबंदी कर जहां चार खूंखार अपराधियों को मार गिराया हैं, तो वहीं आधा दर्जन बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं. इतना ही नहीं पुलिस ने 670 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है.

भाजपा प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि ये वे अपराधी हैं, जिन्हें पिछली सरकारों के दौरान सत्ता का संरक्षण मिला हुआ था और इन अपराधियों को भरोसा था कि पुलिस के जवान पिटते रहेंगे, मरते रहेंगे. लेकिन, अपराधियों का मुकाबला नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र में वायदा किया था कि अपराधी या तो अपराध करना छोड़ेंगे या फिर कानून के दायरे रहे, या फिर अंजाम भुगते. अब भाजपा सरकार ये वायदा पूरा कर रही है. पुलिस का मनोबल बढ़ाया गया है और इसी का नतीजा है कि अपराधी अब घुटने टेकने लगे हैं. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि यूपी पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई से बदमाशों में खौफ पनपने लगा है. तमाम ऐसे अपराधी, जो पिछली सरकारों के दौरान खुलेआम घूम कर वारदातें कर रहे थे, अब खुद ही अदालतों में सरेंडर करने लगे हैं. योगी सरकार में कानून राज स्थापित करना प्राथमिकता है और ये कानून का राज स्थापित होने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें