बैकफुट पर योगी सरकार: विस्फोटक नहीं था यूपी विधानसभा में मिला पाउडर
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में पिछले दिनों बरामद हुए संदिग्ध पदार्थ मामले में नया मोड़ आ गया है. चंडीगढ़ की सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री ने यूपी एटीएस को सौंपी रिपोर्ट में साफ किया गया है कि यह विस्फोटक नहीं, बल्कि क्वार्टज का क्रिस्टल है. नये खुलासा के बाद सरकार बैकफुट पर खड़ी है. यूपी […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में पिछले दिनों बरामद हुए संदिग्ध पदार्थ मामले में नया मोड़ आ गया है. चंडीगढ़ की सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री ने यूपी एटीएस को सौंपी रिपोर्ट में साफ किया गया है कि यह विस्फोटक नहीं, बल्कि क्वार्टज का क्रिस्टल है. नये खुलासा के बाद सरकार बैकफुट पर खड़ी है.
यूपी विधानसभा में मिला खतरनाक विस्फोटक, सीएम आदित्यनाथ ने एनआर्इए जांच का किया प्रस्ताव
विपक्ष अब इसे बड़ा मुद्दा बनाकर सरकार को घेरेगा. सूत्रों के मुताबिक, चंडीगढ़ सीएफएसल की रिपोर्ट एनआइए को मिल गयी है. सीएफएसएल की जांच में इस बरामद पाउडर में बरामद पाउडर क्वार्ट्ज के क्रिस्टल निकले हैं. इसका इस्तेमाल लकड़ी, कांच में पॉलिश के लिए किया जाता है. हालांकि इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के पुलिस अफसर और एनआइए के अफसर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय म्यांमार के दौरे पर हैं और उनके आने के बाद ही सरकार के कुछ बोलने की उम्मीद की जा रही है. इससे पहले एफएसएल लखनऊ ने इसे पीइटीएन बताया था.
कहीं आतंकियों के रडार पर तो नहीं यूपी विधानसभा, पढिए…
गौरतलब है कि 12 जुलाई को विधानसभा में एक सदस्य की सीट के नीचे सफेद पाउडर मिला था, जिसे खतरनाक विस्फोटक पीइटीएन बताया गया था. इसके बाद राज्य की एटीएस ने इसकी जांच शुरू की और दो विधायकों के साथ कई अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की.