पुलिस टीम पर हमला करने के आरोपित के खिलाफ एनएसए के तहत मामला दर्ज
लखनऊ / मुजफ्फरनगर : जिला प्रशासन ने खालापाड़ इलाके में भीड़ द्वारा पुलिस टीम पर हुए हमले के सिलसिले में जेल में बंद आरोपित पर कठोर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत मामला दर्ज किया है. जिलाधिकारी जीएस प्रियदर्शी का कहना है कि आरोपित की पहचान इमरान के तौर पर हुई है. रविवार की शाम […]
लखनऊ / मुजफ्फरनगर : जिला प्रशासन ने खालापाड़ इलाके में भीड़ द्वारा पुलिस टीम पर हुए हमले के सिलसिले में जेल में बंद आरोपित पर कठोर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत मामला दर्ज किया है. जिलाधिकारी जीएस प्रियदर्शी का कहना है कि आरोपित की पहचान इमरान के तौर पर हुई है. रविवार की शाम को उसके खिलाफ एनएसए के तहत मामला दर्ज किया गया.
खालापाड़ में 27 जुलाई को भीड़ द्वारा पुलिस दल पर हमले के संबंध गिरफ्तार 10 लोगों में इमरान भी शामिल है. पुलिस टीम गो-हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करने गयी थी. गुस्साई भीड़ ने गिरफ्तारी का विरोध किया और पुलिस पर पथराव किया. हिंसा में चार पुलिसकर्मी घायल हुए थे और उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी थी. पुलिस का कहना है कि इमरान भीड़ का नेतृत्व कर रहा था. अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.,