अमेठी में लगे सांसद राहुल की गुमशुदगी के पोस्टर

अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर चस्पाये गये हैं. कांग्रेस ने इसे भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साजिश करार देते हुए मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है. अमेठी में जगह-जगह चिपकाये गये पोस्टर में लिखा है कि ”राहुल लापता हैं, जिसके कारण क्षेत्र का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 1:34 PM

अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर चस्पाये गये हैं. कांग्रेस ने इसे भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साजिश करार देते हुए मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है. अमेठी में जगह-जगह चिपकाये गये पोस्टर में लिखा है कि ”राहुल लापता हैं, जिसके कारण क्षेत्र का विकास ठप है. उनके व्यवहार से आम जनता ठगा तथा अपमानित महसूस कर रही है. अमेठी में इनकी (राहुल की) जानकारी देने वालों को उचित पुरस्कार दिया जायेगा.” पोस्टर में निवेदक की जगह ‘अमेठी की जनता ‘ लिखा गया है. हालांकि, इसमें प्रकाशक और मुद्रक का नाम नहीं है.

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र ने राहुल के बारे में ऐसे पोस्टर चस्पा कराये जाने को भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साजिश करार देते हुए कहा कि पूर्व में भी ऐसी हरकतें होती रही हैं. उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करायेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय ने कांग्रेस के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि इस घटनाक्रम का भाजपा और संघ से कोई लेना-देना नहीं है. राहुल ने अगर अमेठी के लिए कुछ किया होता, तो यह नौबत नहीं आती. इस बीच, अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से अभी कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है. अगर आता है, तो जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी. मालूम हो कि राहुल इससे पहले फरवरी में विधानसभा चुनाव के दौरान अमेठी आये थे. हालांकि, एक अगस्त को राहुल ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-56 को फोरलेन बनाने के लिए मकान तथा दुकानें हटाये जाने से प्रभावित अमेठीवासियों से लखनऊ में मुलाकात की थी.

Next Article

Exit mobile version