19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम जन्मभूमि मामले में SC में सुनवाई के पूर्व आखिर विवादित स्थल पर हेलीकॉप्टर ने चक्कर क्यों काटा ?

नयी दिल्ली/अयोध्या : अयोध्या में विवादित भूमि पर मालिकाना हक किसका है भगवान रामलला विराजमान का या किसी और का, यह अब सुप्रीम कोर्ट तय करेगा. आखिरकार सात साल बाद सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी. शुक्रवार को तीन जजों की विशेष पीठ मामले में लंबित अपीलों और अर्जियों पर सुनवाई करेगी. आपको बता […]

नयी दिल्ली/अयोध्या : अयोध्या में विवादित भूमि पर मालिकाना हक किसका है भगवान रामलला विराजमान का या किसी और का, यह अब सुप्रीम कोर्ट तय करेगा. आखिरकार सात साल बाद सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी. शुक्रवार को तीन जजों की विशेष पीठ मामले में लंबित अपीलों और अर्जियों पर सुनवाई करेगी.

आपको बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सात साल पहले विवादित 2.77 एकड़ भूमि का बंटवारा तीन बराबर हिस्सों में करने का आदेश सुनाया था, लेकिन किसी भी पक्ष ने इस बंटवारे पर हामी नहीं भरी थी. सभी ने जमीन पर दावा पेश करते हुए हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

VIDEO: अयोध्या में मुसलमानों ने लगाये जय श्री राम के नारे, बोले- राम मंदिर बनाओ…

इस खबर के इतर अयोध्या में गुरुवार को विवादित स्थल पर अपेक्षाकृत काफी कम उंचाई पर एक हेलीकॉप्टर ने चक्कर काटा जिससे पुलिस सकते में आ गयी. विवादित स्थल के सुरक्षा प्रभारी पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चौहान ने कहा, कि हम हेलीकॉप्टर के बारे में सुराग हासिल करने के लिए विमानन मंत्रालय से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी स्थल पर बाबरी मस्जिद थी.

चौहान ने कहा, कि विवादित स्थल उडान निषिद्ध क्षेत्र में नहीं आता है. स्थानीय प्रशासन ने उडान निषिद्ध क्षेत्र के लिए सिफारिश की है लेकिन केंद्र सरकार ने मंजूरी नहीं दी है. इस विवादित स्थल से सटे पन्जी टोला के निवासी अनूप कुमार ने कहा, कि गुरुवार सुबह आठ बजकर करीब 40 मिनट पर हेलीकॉप्टर ने विवादित ढांचे के ऊपर चक्कर काटा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें