स्कूल, मदरसों में अनिवार्य हो राष्ट्रगान, जो सहमत न हों, देशद्रोही करार दिया जाये : विनय कटियार
लखनऊ / नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा राज्य में स्थित सभी मदरसों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने और वीडियोग्राफी कराने के निर्देश के बाद भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा कि जो लोग इस फैसले से सहमत नहीं हैं, उन्हें […]
लखनऊ / नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा राज्य में स्थित सभी मदरसों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने और वीडियोग्राफी कराने के निर्देश के बाद भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा कि जो लोग इस फैसले से सहमत नहीं हैं, उन्हें देशद्रोही करार कर देना चाहिए.
भाजपा नेता विनय कटियार ने योगी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सभी स्कूलों और मदरसो में राष्ट्रीय गान गाया जाना चाहिए. राष्ट्रीय झंडा फहराया जाना चाहिए. साथ ही कहा कि जो स्कूल, मदरसें ऐसा नहीं करते हैं, उन्हें देशद्रोही घोषित कर देना चाहिए.