गोरखपुर त्रासदी : 20 लाख मुआवजा दे योगी सरकार : अखिलेश यादव
लखनऊ : गोरखपुर के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई 63 बच्चों की मौत को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर आरोप लगाया कि मृतकों के परिजनों को लाश देकर भगा दिया […]
लखनऊ : गोरखपुर के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई 63 बच्चों की मौत को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर आरोप लगाया कि मृतकों के परिजनों को लाश देकर भगा दिया गया, मृतक बच्चों का पोस्टमार्टम तक नहीं हुआ है. योगी सरकार ने यह सब सच्चाई छिपाने के लिए किया. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की.
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल गोरखपुर पहुंचा. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह हृदय विदारक घटना है. सरकारी तंत्र फेल हो गया है. मुख्यमंत्री को घटना के लिए माफी मांगनी चाहिए. साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की है. वहीं, राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए लापरवाही बरतनेवालों को सजा देने की मांग की है. जबकि, बहुजन समाजवादी पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि योगी सरकार को बरखास्त कर स्वास्थ मंत्री समेत अस्पताल के कर्मियों को जेल भेज देना चाहिए.