15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर त्रासदी : ”नैतिक जिम्मेदारी” ले इस्तीफा दें मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री : कांग्रेस

लखनऊ /नयी दिल्ली : कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि गोरखपुर के सरकारी अस्पताल में 30 शिशुओं की मौत की ‘नैतिक जिम्मेदारी’ लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को इस्तीफा दे देना चाहिए. कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाबा राघव […]

लखनऊ /नयी दिल्ली : कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि गोरखपुर के सरकारी अस्पताल में 30 शिशुओं की मौत की ‘नैतिक जिम्मेदारी’ लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को इस्तीफा दे देना चाहिए.

कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में तरल ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति में कथित कमी के कारण हुई इन मौतों के लिए जम्मेदार लोगों के विरुद्ध कठोर कार्वाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘स्पष्ट तौर पर इसके दो आयाम हैं. जिम्मेदार लोगों की आपराधिक भूमिका. इनमें अस्पताल प्रशासन, ऑक्सीजन आपूर्ति, अस्पताल पर निगरानी रखनेवाला जिला प्रशासन शामिल हैं. अन्य आयाम है मुख्यमंत्री की नैतिक जिम्मेदारी.’ तिवारी ने कहा, ‘जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हत्या के समान आपराधिक भूमिका तय होनी चाहिए. एक नैतिक आयाम है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनके स्वास्थ्य मंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए और तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.’

कांग्रेस नेता ने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को आड़े हाथ लेते हुए ट्वीट किया, ‘उप्र के स्वास्थ्य मंत्री ने लालबहादुर शास्त्री जी के नाम केवल वोट मांगे, शास्त्री जी की उच्च नैतिकतावाली राजनीति का अनुसरण नहीं किया. शास्त्री जी ने रेल दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया था, जबकि सिद्धार्थ नाथ सिंह शिशुओं की मौत के बाद भी सत्ता से जुड़े हुए हैं.’ सिंह पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के पौत्र हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें