बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल निलंबित, सभी बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं : स्वास्थ्य मंत्री
लखनऊ : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज का दौरा करने और कॉलेज ऑथोरिटी के साथ बैठक करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के निलंबन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत की घटनाएं संवेदनशील हैं. सभी बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी […]
लखनऊ : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज का दौरा करने और कॉलेज ऑथोरिटी के साथ बैठक करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के निलंबन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत की घटनाएं संवेदनशील हैं. सभी बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है. यहां 7.30 बजे से 10 बजे के बीच सात बच्चों की मौतें हुई हैं. उन्होंने बताया कि बीआरडी अस्पताल में औसतन 17-18 मौतें होती हैं. आज चार बच्चों की मौत हुई है. एक ही दिन में 20 -23 बच्चों की मौतें चौंकानेवाली हैं. हम 23 बच्चों की मौत को कम करके नहीं आंक रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सभी पहलुओं पर हम गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने भी लापरवाही करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसी के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी भी गठित कर दी गयी है. साथ ही कहा कि नौ अगस्त को मेडिकल कॉलेज में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आने पर उन्हें किसी ने ऑक्सीजन को लेकर कोई सूचना नहीं दी थी.