ऑक्सीजन की कमी से मौत का मामला जघन्य : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ : गोरखपुर में कल 30 से ज्यादा बच्चों की मौत की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से मौत का मामला जघन्य है.हमारे मंत्रियों ने गोरखपुर जाकर तथ्य इकठ्ठा किए हैं. हमने कल ही इस पर न्यायिक जांच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2017 8:21 PM

लखनऊ : गोरखपुर में कल 30 से ज्यादा बच्चों की मौत की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से मौत का मामला जघन्य है.हमारे मंत्रियों ने गोरखपुर जाकर तथ्य इकठ्ठा किए हैं. हमने कल ही इस पर न्यायिक जांच के आदेश दे दिए थे.मौत के सही आंकड़े, लापरवाही किस स्तर पर हुई, क्या ऑक्सीजन मौत की वजह है? इसकी अधिकारियों ने जांच की है. हमने ऑक्सीजन सप्लायर की भूमिका की जांच पर कमिटी गठित की है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंसेफेलाइटिस बीमारी 1978 से है, पूर्वी यूपी का मासूम असमय अगर काल के गाल में समा रहा है. इसके पीछे गंदगी, खुले में शौच जिम्मेवार है. सरकारें समस्या नहीं हो सकतीं, अगर सरकार स्वयं में समस्या है, तो सरकार को फिर रहने का अधिकार नहीं है. यह एक संकट है, एक चुनौती है, हम सबके सामने और उसका समाधान भी निकला है. उधर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि बच्चों की मौतों के कारण अलग-अलग है.

सीएम योगी ने प्रेस वार्ता में कहा कि मोदी भी इस घटना से चिंतित है. हमें आश्वस्त किया कि सभी सहायता केंद्र की तरफ से की जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि इंसेफेलाइटिस के खिलाफ मुहिम की शुरुआत मैंने ही गोरखपुर से की थी. सब से मेरा आग्रह है कि एक संवेदनशील मामले में सही आंकड़े सामने आने चाहिए. मौत के सही आंकड़े, लापरवाही किस स्तर पर हुई, क्या ऑक्सीजन मौत की वजह है? इसकी अधिकारियों ने जांच की है.उधर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जो बातें मीडिया में सामने आईं हैं उससे पीएम मोदी बहुत दुखी हैं. यूपी के 34 जिलों में इंसेफेलाइटिस का असर है.

Next Article

Exit mobile version