केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गोरखपुर को दिया तोहफा, 85 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा मेडिकल रिसर्च सेंटर
लखनऊ : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने गोरखपुर का दौरा करने के बाद गोरखपुर को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार को के बाबा राघव दाव मेडिकल कॉलेजका दौरा कहा है कि गोरखपुर में 85 करोड़ रुपये की लागत से क्षेत्रीय मेडिकल रिसर्च सेंटर की स्थापना की जाएगी. इसे खोलने के […]
लखनऊ : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने गोरखपुर का दौरा करने के बाद गोरखपुर को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार को के बाबा राघव दाव मेडिकल कॉलेजका दौरा कहा है कि गोरखपुर में 85 करोड़ रुपये की लागत से क्षेत्रीय मेडिकल रिसर्च सेंटर की स्थापना की जाएगी. इसे खोलने के लिए मंजूरी दे दी गयी है.
इससे पहले गोरखपुर के बाबा राघव दाव मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत को लेकर जिलाधिकारी ने रविवार को प्राथमिक जांच रिपोर्ट सौंप दी. गोरखपुर के जिलाधिकारी ने अपनी प्राथमिक जांच रिपोर्ट में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन ब्रेक डाउन का जिक्र किया है. रिपोर्ट में जिलाधिकारी ने माना है कि मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित हुई थी. हालांकि, सरकार ने अब तक ऑक्सीजन ब्रेक डाउन की बात से इनकार किया है. जिलाधिकारी ने अपनी प्राथमिक जांच रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन को सौंपी है. वहीं, बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि पूरे मामले की रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपेंगे.