मदरसों में राष्ट्रगान : बरेली में CJM ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट, सरकार ने शुरू की समीक्षा
लखनऊ / बरेली : उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ योगी की सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मदरसों में तिरंगा फहराने, राष्ट्रगान गाने और कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग किये जाने का फरमान जारी किया था. अब योगी सरकार के फरमान की समीक्षा शुरू कर दी गयी है. वहीं, बरेली के मंडलायुक्त ने कहा है कि […]
लखनऊ / बरेली : उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ योगी की सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मदरसों में तिरंगा फहराने, राष्ट्रगान गाने और कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग किये जाने का फरमान जारी किया था. अब योगी सरकार के फरमान की समीक्षा शुरू कर दी गयी है. वहीं, बरेली के मंडलायुक्त ने कहा है कि जिन मदरसों में सरकार के निर्देश का पालन नहीं किया गया है, उन मदरसों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जायेगी. इसी मामले को लेकर शहर के काजी के खिलाफ सीजेएम की अदालत में अर्जी दाखिल की गयी है. इसके बाद सीजेएम ने मामले में बरेली के पुलिस प्रशासन से रिपोर्ट की मांग की है.
मदरसों में झंडा फहराये जाने और राष्ट्रगान गाये जाने के स्थानीय प्रशासन के दावों के बीच बरेली के मंडलायुक्त पीवी जगमोहन ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडा फहराये जाने का आदेश नहीं माननेवालों के खिलाफ रासुका (एनएसए) भी लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर किसी मदरसे के बारे में ऐसी शिकायत मिलती है कि उसने सरकार का आदेश नहीं मानते हुए झंडा नहीं फहराया होगा और राष्ट्रगान नहीं गाया होगा, तो मामले की जांच की जायेगी. साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ कानून के दायरे में कार्रवाई भी की जायेगी.
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि वह तुरंत उन मदरसों की सूची सौंपे, जहां राष्ट्रगान नहीं गाया गया. इस मामले में अगर स्थानीय जनता की ओर से भी शिकायत मिलती है, तो उसकी भी जांच करायी जायेगी. प्रशासन का दावा है कि शहर काजी के मदरसे को छोड़ कर सभी मदरसों ने सरकार के आदेश को माना, लेकिन अपुष्ट खबर है कि कुछ मदरसों में राष्ट्रगान के बजाय ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा’ गाया गया.