लड़कों ने किया ब्लैकमेल तो लड़की ने की खुदकुशी की कोशिश ,स्थिति गंभीर
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में 16 साल की लड़की ने खुद को अपने घर में आग लगा ली और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इससे पहले कथित तौर पर दो युवकों ने उसका यौन उत्पीड़न किया था और इस कुकृत्य का वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल […]
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में 16 साल की लड़की ने खुद को अपने घर में आग लगा ली और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इससे पहले कथित तौर पर दो युवकों ने उसका यौन उत्पीड़न किया था और इस कुकृत्य का वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे.
दिल्ली : फाइव स्टार होटल की महिलाकर्मी का साड़ी खिंचने वाला सिक्यूरिटी मैनेजर गिरफ्तार, बेल
एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि कल रात लड़की द्वारा आत्मदाह की कोशिश के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. गत 18 जून को आकाश और शुभम नाम के दो आरोपियों ने एक होटल में उसका यौन उत्पीड़न किया था और इस कृत्य का वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल किया. पुलिस के मुताबिक इस सबसे तंग आकर लड़की ने खुद को आग लगा ली. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वे फरार हैं.