गोरखपुर में आज योगी बनाम राहुल की जंग, सीएम का तीखा प्रहार, गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट ना बनायें युवराज
गोरखपुर : गोरखपुर में आक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत होने के बाद आज मुख्यमंत्री आदित्यनाथ दूसरी बार यहां पहुंचे. यहां पहुंचते ही उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठा कोई युवराज स्वच्छता अभियान के महत्व को नहीं समझ पायेगा. उनके लिए गोरखपुर पिकनिक स्पॉट है, […]
गोरखपुर : गोरखपुर में आक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत होने के बाद आज मुख्यमंत्री आदित्यनाथ दूसरी बार यहां पहुंचे. यहां पहुंचते ही उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठा कोई युवराज स्वच्छता अभियान के महत्व को नहीं समझ पायेगा. उनके लिए गोरखपुर पिकनिक स्पॉट है, लेकिन गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट बनाया जाये इसकी इजाजत नहीं दी जायेगी.
Delhi mein baitha koi yuvraj swachhta abhiyan ka mahatv nahi jaanega. Gorakhpur unke liye picnic spot bane uski ijazat nahi deni chahiye: CM pic.twitter.com/lCUNOxM9N1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 19, 2017
मुख्यमंत्री आज यहां इंसेफेलाइटिस से लड़ने के लिए ‘स्वच्छ यूपी, स्वस्थयूपी ’ अभियान की शुरुआत करने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तर्ज पर प्रदेश में यह अभियान चलाया जायेगा. गौरतलब है कि आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी गोरखपुर पहुंच रहे हैं. वे आक्सीजन की कमी से मरने वाले बच्चों के परिजनों से भी मिलेंगे. उनके गोरखपुर पहुंचने से पहले ही ‘स्वच्छ यूपी, स्वस्थ यूपी ’ अभियान की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनपर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट ना बनायें, कोई दिल्ली में बैठकर गोरखपुर की समस्या को नहीं समझ सकता है.
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत पर हाइकोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब
उन्होंने इस मौके पर कहा कि मैं पिछले 20 सालों से इंसेफेलाइटिस के विरुद्ध संघर्ष कर रहा हूं. इस बीमारी के उपचार से ज्यादा जरूरी है इससे बचाव. इंसेफेलाइटिस क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है और यह मच्छर गंदगी में पनपता है. अत: अगर अपने आसपास हम सफाई रखते हैं, तो इंसेफेलाइटिस सहित किसी भी कीटाणुजनित बीमारियों से हमारी रक्षा हो सकेगी.
यूपी : सीएम योगी को मिली हत्या की धमकी, एटीएस करेगी जांच
उन्होंने बताया कि गोरखपुर में इंसेफेलाइटिस का पहला मामला 1977 में सामने आया था और अबतक इस बीमारी से यहां लाखों लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे ‘स्वच्छ यूपी-स्वस्थ यूपी’ अभियान को सफल बनायें. उन्होंने कहा कि इस अभियान को सिर्फ सरकार सफल नहीं बना सकती, आम आदमी की भागीदारी जरूरी है. उन्होंने कहा कि लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सफाई रखने वाले मोहल्लों को पुरस्कार भी दिया जायेगा.
स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए योगी आदित्यनाथ ने सड़क पर झाड़ू लगाया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि पिछले 12-15 वर्षों में प्रदेश में भ्रष्टाचार ने हर संस्था को बर्बाद कर दिया है.