उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त : ट्रेन दुर्घटना का हो सकता है आतंकी एंगल
लखनऊ : उत्कल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे आतंकियों का हाथ हो सकता है. उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर के नजदीक खतौली में शाम 5.50 बजे उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में अबतक 5 लोगों के मरने और 34 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. रेलवे की तऱफ से हेल्पलाइन नंबर […]
लखनऊ : उत्कल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे आतंकियों का हाथ हो सकता है. उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर के नजदीक खतौली में शाम 5.50 बजे उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में अबतक 5 लोगों के मरने और 34 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. रेलवे की तऱफ से हेल्पलाइन नंबर 5101/976053454 जारी किया गया है. हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल पायी है. आशंका है कि इस हादसे में आतंकियों का हाथ हो सकता है. एटीएसटीम डीएसपी के नेतृत्व में घटनास्थल के लिएरवाना हुई है. मामले पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवंरेल मंत्री सुरेश प्रभु ने घटना पर तुरंत संज्ञान लिया है. रेलमंत्री ने भी इस ओर इंगित किया है कि मामला आतंकी साजिश से जुड़ा हो सकता है.
उत्तर प्रदेश में रेलवे आतंकियों के निशाने पर है. इसे लेकर खबर आती रही है और वरिष्ठ अधिकारी भी इस तरफ इशारा करते रहे हैं. अमेठी के पास अकालतख्त ट्रेन में सुतली बम का मिलना पहले ही इस तरफ इशारा करता रहा है. मोहनलालगंज इलाके के पास दो अक्टूबर 2015 को रेलवे लाइन की 50 सेंटीमीटर पटरी काट दी गई थी. ऐसी कई घटनाएं हैं जो इशारा करती है कि आतंकी रेलवे पर निशाना साधते रहे हैं.