मुजफ्फरनगर में बड़ा ट्रेन हादसा, कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के 6 डब्बे पटरी से उतरे
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली से ट्रेन हादसे की खबर है. बताया जा रहा है कि पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घाटनाग्रस्त हो गयी है. ट्रेन के 6 डब्बे बेपटरी हो गये हैं. हादसे में 20 लोग घायल हो गये हैं, हालांकि अभी तक किसी के मरने की […]
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली से ट्रेन हादसे की खबर है. बताया जा रहा है कि पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घाटनाग्रस्त हो गयी है. ट्रेन के 6 डब्बे बेपटरी हो गये हैं. हादसे में 20 लोग घायल हो गये हैं, हालांकि अभी तक किसी के मरने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है घायलों की संख्या बढ़ सकती है.
Uttar Pradesh: Six coaches of Puri-Haridwar-Kalinga Utkal Express derail in Muzaffarnagar's Khatauli pic.twitter.com/KBxd9NytBf
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 19, 2017
मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाये जा रहे हैं. खबर मिल रही है कि ट्रेन की एक बोगी एक घर में घूस गयी.
#WATCH: Visuals from the train derailment site in Muzaffarnagar's Khatauli; 6 coaches have derailed. More details awaited #UttarPradesh pic.twitter.com/AiNdfKV7oS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 19, 2017