नाबालिग से की रेप की कोशिश, ग्रामीणों ने की पिटाई, जूते की माला पहनाई
हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रेप की कोशिश करने वाले एक व्यक्ति की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति एक नाबालिग के साथ रेप करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. लोगों ने उसे जूते […]
हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रेप की कोशिश करने वाले एक व्यक्ति की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति एक नाबालिग के साथ रेप करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. लोगों ने उसे जूते की माला भी पहनायी और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
Man attempting to rape a minor girl in Uttar Pradesh's Hardoi beaten up, garlanded with slippers by locals and later handed over to police pic.twitter.com/2khtneAK74
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 20, 2017
गौरतलब है कि शनिवार को उत्तर प्रदेश के बलिया से एक खबर आयी थी, जिसमें एक नाबालिग से गैंगरेप की खबर सुनकर उसके पिता इतने आहत हुए की हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी. इस मामले में ग्राम प्रधान समेत सात लोगों को गैंगरेप का आरोपी बनाया गया है. लड़की शौच के लिए घर से बाहर गयी थी.
उत्तर प्रदेश : भाजपा के दो विधायकों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बसपा की ओर से कहा गया है कि भाजपा के शासन में दलित महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है.
पीड़ित लड़की को आरोपी कॉन्सटेबल ने सरकारी स्कूल के छत पर लेकर गैंगरेप किया था. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण वहां पहुंचे और उसकी पिटाई भी की थी.