जब मथुरा जंक्शन के रिटायरिंग रूम में निकला विषैला सांप, उसके बाद…

मथुरा: उत्तर प्रदेशमें मथुरा जंक्शन पर अब तक कुत्ते, सूअर, सांड, गाय आदि जानवरों से जान बचाते चले आ रहे यात्रियों के लिए उस समय बेहद डरावनी स्थिति पैदा हो गयी जब रिटायरिंग रुम के अंदरएकविषैला सांप निकल आया. इस घटना पर संज्ञान लेते हुए स्टेशन डायरेक्टर ने इंजीनियरिंग विभाग को विश्राम गृह की नालियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 2:54 PM

मथुरा: उत्तर प्रदेशमें मथुरा जंक्शन पर अब तक कुत्ते, सूअर, सांड, गाय आदि जानवरों से जान बचाते चले आ रहे यात्रियों के लिए उस समय बेहद डरावनी स्थिति पैदा हो गयी जब रिटायरिंग रुम के अंदरएकविषैला सांप निकल आया. इस घटना पर संज्ञान लेते हुए स्टेशन डायरेक्टर ने इंजीनियरिंग विभाग को विश्राम गृह की नालियों में जाली लगाने के निर्देश दिए हैं.

स्टेशन डायरेक्टर एनपी सिंह ने संवाददाताओं को बताया, यह घटना शनिवार की शाम को घटी जब विश्राम गृह के कमरा नंबर तीन के बाथरुम की नाली में से होता एक सांप हॉल में निकल आया. सांप को देखते ही यात्रियों में भगदड मच गयी, लेकिन किसी के हताहत हुए बिना उसे पकड़कर दूर छुड़वा दिया गया. डायरेक्टर ने कहा, इससे पहले जंक्शन पर अन्य आवारा जानवरों के घूमने की घटनाएं अक्सर होती रही हैं. गंभीरता से न लिये जाने की वजह से ऐसी घटनाएं घट रही हैं.

डायरेक्टर हाल ही में एक सांड ने एक बुजुर्ग यात्री को घायल कर दिया था. उन्होंने बताया, इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में कई बार निर्देश दिए गए हैं कि वे स्टेशन पर अधिकारियों के कार्यालयों तथा रिटायरिंग रुम की नालियों के मुहाने पर अविलंब जाली लगवा दें. किंतु, ऐसा अब तक नहीं किया गया. यदि अब भी ढिलाई बरती गयी तो सीधे डीआरएम को मामले की जानकारी देकर सक्षम कार्रवाई का निर्णय लेने को कहा जाएगा.

ये भी पढ़ें… 15 दिनों में पटना जिले में 196 लोगों को सांप ने बनाया निशाना

Next Article

Exit mobile version