गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज में अगस्त में 296 बच्चों की मौत

लखनऊ / गोरखपुर:गोरखपर स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में इस महीने कुल 296 बच्चों की मौत हो चुकी है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर पीके सिंह ने बताया कि इस वर्ष अब तक इंसेफेलाइटिस, एनआईसीयू तथा सामान्य चिल्ड्रेन वार्ड में कुल 1256 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस माह 28 अगस्त तक एनआईसीयू में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 10:23 AM

लखनऊ / गोरखपुर:गोरखपर स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में इस महीने कुल 296 बच्चों की मौत हो चुकी है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर पीके सिंह ने बताया कि इस वर्ष अब तक इंसेफेलाइटिस, एनआईसीयू तथा सामान्य चिल्ड्रेन वार्ड में कुल 1256 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस माह 28 अगस्त तक एनआईसीयू में 213 और इंसेफेलाइटिस वार्ड में बुधवार तक 83 समेत कुल 296 बच्चों की मौत हुई है. अपर स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, मेडिकल कॉलेज के इंसेफेलाइटिस वार्ड में पिछले रविवार से आज तक 17 बच्चों की मृत्यु हुई है. कुल मिलाकर इंसेफेलाइटिस से इस साल अब तक 181 बच्चों की मौत हुई है.

प्राचार्य सिंह का कहना है कि एनआईसीयू में ज्यादा गंभीर हालतवाले बच्चे, जिनमें समय से पहले जन्मे, कम वजनवाले, पीलिया, निमोनिया और संक्रामक बीमारियों से ग्रस्त बच्चे इलाज के लिए आते हैं, जबकि इंसेफलाइटिस से पीड़ित बच्चे भी ऐन वक्त पर इसी अस्पताल में गंभीर स्थिति में पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि अगर समय से इलाज के लिए लाया जाये, तो बड़ी संख्या में नवजात बच्चों की मौत रोकी जा सकती है.

अपर स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय से प्राप्त आंकड़े बताते हैं, इस वर्ष जनवरी में एनआईसीयू तथा जनरल चिल्ड्रेन वार्ड में 143 और इंसेफेलाइटिस वार्ड में नौ बच्चों की मृत्यु हुई. इसी प्रकार फरवरी में क्रमश: 117 तथा पांच, मार्च में 141 तथा 18, अप्रैल में 114 तथा नौ, मई में 127 तथा 12, जून में 125 तथा 12, जुलाई में 95 व 33 और अगस्त माह में 28 तारीख तक एनआईसीयू में 213 तथा इंसेफेलाइटिस वार्ड में बुधवार तक 83 बच्चों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें…BRD मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत का मामला : हिरासत में लिये गये पूर्व प्राचार्य डॉ राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी पूर्णिमा शुक्ला

Next Article

Exit mobile version