सीएम योगी बोले, कहीं लाेग दो साल के होते ही अपने बच्चे को सरकार के भरोसे न छोड़ दें

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के शाहमीना रोड स्थ‌ित‌ि साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटरमें ‘अब रोजगार भी स्वरोजगार भी’ कार्यक्रम में स्टार्टअप यात्रा का शुभारंभ किया. इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि यूपी सरकार ने 1000 करोड़ रुपये का कोष शुरू किया है जो 15 सितंबर से एसआइडीबीआइ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 1:22 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के शाहमीना रोड स्थ‌ित‌ि साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटरमें ‘अब रोजगार भी स्वरोजगार भी’ कार्यक्रम में स्टार्टअप यात्रा का शुभारंभ किया. इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि यूपी सरकार ने 1000 करोड़ रुपये का कोष शुरू किया है जो 15 सितंबर से एसआइडीबीआइ के साथ मिलकर नौजवानों की मदद करेगा. उन्होंने कहा कि मीडिया कहती है फलानी जगह कूड़ा पड़ा है. हमलोग मानते हैं कि ये सरकार की जिम्मेदारी है.ऐसा करनेसे लगता है कि हम सारी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएंगे. सीएम योगी ने साथ ही कहा कि मुझे लगता है कि कहीं ऐसा न हो कि लोग अपने बच्चे केदो साल के होने के साथ ही सरकार के भरोसे छोड़ देंगे, ताकि सरकार उनका पालन-पोषण करे.

इस अवसर पर सीएम योगी नेसाथ ही कहा, केंद्र के स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम को लेकर यूपी भी आज से स्टार्टअप यात्रा को लेकर आगे बढ़ेगा. सबके अंदर अलग-अलग गुण होते हैं. क्रिकेट का उदाहरण देते हुए बताया क‌ि सभी बैट‌िंग करेंगे तो टीम नहीं जीत पाएगी. टीम स्पिर‌िट का भाव होना चाह‌िए. स्टार्टअप में यही भावना चाह‌िए. गौरतलब है क‌ि युवाओं के रोजगार देने और प्रदेश को आगे बढ़ाने के ल‌िए स्टार्टअप यात्रा शुरू होगी. यात्रा प्रदेश भर के शहरों में पहुंचेगी. ये यात्रा 10 अक्तूबर को लखनऊ में खत्म होगी.

ये भी पढ़ें…गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज में इस महीने अब तक 290 बच्चों ने तोड़ा दम

Next Article

Exit mobile version