पहले ही दिन ब्रेक डाउन, आलमबाग स्टेशन पर खड़ी है लखनऊ मेट्रो
लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ लखनऊ मेट्रो का शुभारंभ किया लेकिन बुधवार सबह ही इसपर ब्रेक लग गया. जानकारी के अनुसार लखनऊ मेट्रो पहले दिन ही खराब हो गयी है. मेट्रो आलमबाग स्टेशन पर खड़ी […]
लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ लखनऊ मेट्रो का शुभारंभ किया लेकिन बुधवार सबह ही इसपर ब्रेक लग गया. जानकारी के अनुसार लखनऊ मेट्रो पहले दिन ही खराब हो गयी है. मेट्रो आलमबाग स्टेशन पर खड़ी है. लखनऊ मेट्रो पर आज एलएमआरसी के एमडी समेत कई बड़े अधिकारी भी सफर कर रहे थे.
आपको बता दें कि मंगलवार को लखनऊ मेट्रो के शुभारंभ के अवसर पर योगी ने एक ‘यूपी मेट्रो कॉरपोरेशन’ बनाने का एलान किया. उन्होंने कहा कि अभी तक मेट्रो के लिए अलग-अलग कॉरपोरेशन बन रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग को देखते हुए हम ‘यूपी मेट्रो कॉरपोरेशन’ का गठन करेंगे, जो संबंधित शहर में मेट्रो विकसित करेगा. हम मेट्रो मैन ई श्रीधरन जी से इसके प्रधान सलाहकार के रूप में सहयोग की अपेक्षा करेंगे.
लखनऊ में मेट्रो क्या चली ट्विटर पर जंग छिड़ गयी, अखिलेश के समर्थन में कांग्रेसी व पत्रकार भी कूदे
सीएम योगी ने कहा कि नोएडा और गाजियाबाद शहरों में पहले से मेट्रो है. लखनऊ मेट्रो की शुरुआत हो गयी. अब कानपुर, आगरा, मुरादाबाद, इलाहाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, झांसी और मेरठ में भी मेट्रो परियोजना शुरू की जायेगी. राजनाथ सिंह ने मेट्रो की शुरुआत को लखनऊ के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे सूबे के लिए ऐतिहासिक बताया.
6880 करोड़ की है लखनऊ मेट्रो
लखनऊ मेट्रो के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना 6880 करोड़ रुपये की है. इसमें 1300 करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने दिये हैं, 2078 करोड़ रुपये राज्य सरकार का योगदान और 3502 करोड़ का यूरोपियन इंवेस्टमेंट बैंक ने कर्ज दिया है.