पहले ही दिन 2 घंटे तक खराब रही लखनऊ मेट्रो, अखिलेश ने कसा तंज

लखनऊ: लखनऊ मेट्रो के व्यावसायिक संचालन का पहला दिन आम यात्रियों के लिये खराब अनुभव लेकर आया. मवैया के पास मेट्रो ट्रेन में तकनीकी खराबी आने के कारण बडी संख्या में मुसाफिर करीब एक घंटे तक फंसे रहे. यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सूबे के पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 11:51 AM

लखनऊ: लखनऊ मेट्रो के व्यावसायिक संचालन का पहला दिन आम यात्रियों के लिये खराब अनुभव लेकर आया. मवैया के पास मेट्रो ट्रेन में तकनीकी खराबी आने के कारण बडी संख्या में मुसाफिर करीब एक घंटे तक फंसे रहे. यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सूबे के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ मेट्रो तो पहले से ही बनकर तैयार थी, भारत सरकार ने CMRS के जरिए NOC देने में इतना लंबा वक़्त लिया, फिर भी पहले ही दिन मेट्रो ठप !

आपको बता दें कि लखनऊ मेट्रो का मंगलवार को उद्घाटन होने के बाद बुधवार को आम लोगों के लिये इसका संचालन शुरू किया गया. अपनी मेट्रो की पहली सवारी के लिए अलग-अलग स्टेशनों पर लोगों का हुजूम उमड पड़ा. सुबह चली पहली मेट्रो अभी कुछ ही दूर बढी थी कि मवैया के पास उसमें तकनीकी खराबी आ गयी और वह वहीं खडी हो गयी. साथ ही उसकी लाइट तथा एयर कंडीशनर भी बंद हो गये.

पहले ही दिन ब्रेक डाउन, आलमबाग स्टेशन पर खड़ी है लखनऊ मेट्रो

गर्मी और उमस के बीच यात्री करीब एक घंटे तक ट्रेन में फंसे रहे. बाद में लखनऊ मेट्रो रेल निगम (एलएमआरसी) की एक टीम मौके पर पहुंची और सबसे पीछे की बोगी का आपात द्वार खुलवाकर सभी यात्रियों को बाहर निकाला. एलएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि मेट्रो रेल में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी थी. बाकी ट्रेनें समानान्तर लाइन पर चल रही हैं.

मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवा को लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन किया था.

Next Article

Exit mobile version