यूपी : पैसा मिलने पर भी शौचालय न बनवाने वाले 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बदायू : नमामि गंगे योजना के तहत सरकार से प्राप्त धनराशि से शौचालय नही बनवाने और सरकारी धन का दुरुपयोग करने के आरोपी 16 लोगों के विरुद्ध जिलाधिकारी बदायूं द्वारा कोतवाली उझानी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिलाधिकारी अनिता श्रीवास्तव ने बताया है कि जो लोग नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत मिले धन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2017 3:38 PM

बदायू : नमामि गंगे योजना के तहत सरकार से प्राप्त धनराशि से शौचालय नही बनवाने और सरकारी धन का दुरुपयोग करने के आरोपी 16 लोगों के विरुद्ध जिलाधिकारी बदायूं द्वारा कोतवाली उझानी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिलाधिकारी अनिता श्रीवास्तव ने बताया है कि जो लोग नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत मिले धन से शौचालय का निर्माण नहीं कराएंगे उनको किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि थाना उझानी के अंतर्गत विभिन्न गांवों में रहने वाले 16 लोगों के खिलाफ थाना उझानी में एफआईआर दर्ज कराई गयी है.

डीएम श्रीवास्तव ने बताया कि सरकारी धन जारी किए जाने के काफी समय बाद इन लोगों को कई बार नोटिस भी दिया जा चुका है. इन लोगों ने केंद्रीय योजना नमामि गंगे से धनराशि प्राप्त करने के उपरान्त भी अपने-अपने शौचालय का निर्माण अभी तक प्रारम्भ नहीं किया है. इसके साथ ही वे सरकारी पैसे का दुरुपयोग भी कर रहे थे. गौरतलब है कि गंगा के तटवर्ती गावों में शौचालय निर्माण के लिए धनराशि नमामि गंगे योजना के तहत दी जाती है.

यह भी पढ़ें-
यूपी के बिजनौर में सास-बहू की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या

Next Article

Exit mobile version