लखनऊ : उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित बायोमैट्रिक मानक के क्लोन फिंगर प्रिंट के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड बनानेवाले गिरोह के सरगना सौरभ सिंह सहित 10 लोगों को कानपुर जिले में गिरफ्तार किया है. एसटीएफ को प्रदेश के मुख्य शहरों में फर्जी आधार कार्ड बनानेवाले गिरोह के बारे में जानकारी मिली थी. एसटीएफ ने कहा है कि एसटीएफ की टीम ने शनिवार को कानपुर नगर से इस गिरोह के 10 लोगों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से फर्जी आधार कार्ड बनाने की सामग्री भी बरामद की है.
पकड़े गये लोगों में सौरभ सिंह, शुभम सिंह, शोभित सचान, शिवम कुमार, मनोज कुमार, तुलसी राम, कुलदीप सिंह, चमन गुप्ता, गुड्डू गौड और सतेंद्र कुमार शामिल हैं. गिरोह के सभी सदस्य कानपुर, फतेहपुर,मैनपुरी, प्रतापगढ, तथा हरदोई जिलों के रहनेवाले हैं. इनके पास से 11 लैपटाप, तथा फर्जी आधार कार्ड बनानेवाली अन्य सामग्री बरामद की गयी है. इन सभी लोगों के खिलाफ साइबर अपराध थाना लखनऊ में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया है. इस गिरोह के अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.