यूपी में नकली आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का फर्दाफाश, गिरफ्तार

लखनऊ/ नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश में फरजी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया गया है. 10 लोगों का यह गिरोह उत्तर प्रेदेश के कानपुर में सबसे ज्यादा सक्रिय था. सौरभ सिंह सहित 10 लोगों के गिरोह के पास फरजी आधार कार्ड बनाने का सारा सामान बरामद किया गया. यह आधार कार्ड का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 11:02 AM

लखनऊ/ नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश में फरजी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया गया है. 10 लोगों का यह गिरोह उत्तर प्रेदेश के कानपुर में सबसे ज्यादा सक्रिय था. सौरभ सिंह सहित 10 लोगों के गिरोह के पास फरजी आधार कार्ड बनाने का सारा सामान बरामद किया गया. यह आधार कार्ड का पूरी तरह डुप्लीकेट था जिसेएक बार में इसे पहचान पाना मुश्किल था.

एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि शहर में फरजी आधार कार्ड का गिरोह सक्रिय है. एसटीएफ ने इस पूरे मामले पर बयान जारी किया है. एसटीएफ ने कहा, कानपुर नगर से इस गिरोह के 10 लोगों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से फर्जी आधार कार्ड बनाने की सामग्री भी बरामद की गयी है.

एसटीएफ ने पकड़े गये लोगों में सौरभ सिंह, शुभम सिंह, शोभित सचान, शिवम कुमार, मनोज कुमार, तुलसी राम, कुलदीप सिंह, चमन गुप्ता, गुड्डू गौड़ और सतेंद्र कुमार का नाम शामिल हैं. यह सभी कानपुर, फतेहपुर,मैनपुरी, प्रतापगढ, तथा हरदोई जिलों के रहने वाले हैं. इनके पास से 11 लैपटाप, तथा फर्जी आधार कार्ड बनाने वाली अन्य सामग्री बरामद की गयी है.

Next Article

Exit mobile version