लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुजरात में बुलेट ट्रेन परियोजना के शिलान्यास पर तंज करते हुए आज कहा कि देश की सबसे ज्यादा आबादी दिल्ली से कोलकाता के बीच रहती है, लिहाजा यह ट्रेन इसी बीच चलनी चाहिये.अखिलेश ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, अब भाजपा के लोग हम पर यह इल्जाम नहीं लगा सकेंगे कि हमने सिर्फ सैफई में विकास किया. शायद उनको अब यह लग रहा होगा कि जहां से वो विकास शुरु कर रहे हैं, वह अच्छी जगह है. उनका उस जगह से रिश्ता है. हमारा भी सैफई से रिश्ता है. हम अपनी कुछ योजनाओं की शुरआत वहीं से करते थे. भाजपा के लोग अब हमें सैफई वाला ताना नहीं दे सकेंगे.
उन्होंने कहा, कहा जा रहा है कि जैसे-जैसे बुलेट ट्रेन चलेगी, वैसे-वैसे बेरोजगारी खत्म हो जाएगी. देश की सबसे ज्यादा आबादी दिल्ली से कोलकाता के बीच रहती है. बुलेट ट्रेन की शुरुआत इधर होनी चाहिये, जिससे यहां के तमाम किसानों और नौजवानों को रोजगार मिल सकेण् पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर दिल्ली से बुलेट ट्रेन चले और लखनऊ, वाराणसी होते हुए बिहार और बंगाल तक चली जाए तो बहुत बडी आबादी को लाभ पहुंचेगा.