राम जन्मभूमि के पक्षकार महंत भास्कर दास का 88 साल की उम्र में निधन

फैजाबाद : राम जन्मभूमि के पक्षकार महंतभास्कर दासका निधन हो गया. उन्होंने आज तड़के तीन बजे हर्षण हृदय संस्थान में अंतिम सांस ली. महंत भाष्कर दास का 88 साल की उम्र में निधन हुआ. वे निर्मोही अखाड़ा के महंत थे और रामजन्म भूमि मामले के एक अहम पक्षकार थे. इनसे पहले रामजन्मभूमि के एक पक्षकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2017 10:47 AM

फैजाबाद : राम जन्मभूमि के पक्षकार महंतभास्कर दासका निधन हो गया. उन्होंने आज तड़के तीन बजे हर्षण हृदय संस्थान में अंतिम सांस ली. महंत भाष्कर दास का 88 साल की उम्र में निधन हुआ. वे निर्मोही अखाड़ा के महंत थे और रामजन्म भूमि मामले के एक अहम पक्षकार थे. इनसे पहले रामजन्मभूमि के एक पक्षकार हासीम अंसारी का 95 साल की उम्र में जुलाई 2016 में निधन हो गया था. मंगलवार को भास्कर दास को सांस लेने में तकलीफ के बाद देवकाली स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, तभी से उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. उन्हें ब्रेन स्ट्रोक भी हुआ था.उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है, बाद में सरयू तट पर उनका अंतिम संस्कार होगा.

महंत भाष्कर दासकाजन्म गोरखपुररानीडीहगांवमें1929 को हुआ था.उनकेपिता का नामभागवत पाठक है. भास्करदास जब 16 साल की उम्रकेथे, तभी वे हनुमान गढ़ी मंदिर से धार्मिक शिक्षा के लिए जुड़ गये. वे महंत बलदेव दास निर्मोही अखाड़ा के शिष्य बने थे. बाद में उन्हें राम चबूतरे पर बिठा दिया गया और पुजारी नियुक्त किया गया.

Next Article

Exit mobile version