11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन को मिली जान से मारने की धमकी, अपहरण की कोशिश

बरेली : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी को शनिवार को कथित रुप से जान से मारने की धमकी मिली. पुलिस ने बताया कि थाना कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज हुई है. मामले की जांच की […]

बरेली : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी को शनिवार को कथित रुप से जान से मारने की धमकी मिली. पुलिस ने बताया कि थाना कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज हुई है. मामले की जांच की जा रही है.

केंद्रीय मंत्री नकवी की बहन फरहत नकवी बरेली में रहती हैं. वह पिछले काफी समय से तलाकशुदा महिलाओं की मदद के लिए मेरा हक फाउंडेशन नामक एनजीओ चला रही हैं. पुलिस को दी गयी तहरीर में उन्होंने कहा कि दोपहर सिविल लाइन्स से परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में भाग लेने के बाद ई-रिक्शा से जब वह वापस लौट रही थीं, रास्ते में चौकी चौराहे के पास कार सवार अज्ञात लोगों ने उनका रिक्शा रोककर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी.

कुछ स्थानीय मीडिया समूह की मानें तो बरेली में दिनदहाड़े नकवी की बहन फरहत नकवी को कार सवार बदमाशों ने उठाने का प्रयास किया. घटना शहर के सबसे व्यस्तम चौकी चौराहे पर हुई. बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि फरहत नकवी की तहरीर मिलने के बाद थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हुई. उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं मिल सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें