यूपी : संपत्ति के चक्कर में बेटों ने कर दी पिता की हत्या

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में संपत्ति के कारण दो बेटों ने पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर मिश्र ने आज बताया कि रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के कल्लरपुर गुर्जर गांव के निवासी रामस्वरुप (70) ने अपनी छह बीघा जमीन को बेचकर उसका सारा पैसा अपने तीसरे पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2017 3:49 PM

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में संपत्ति के कारण दो बेटों ने पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर मिश्र ने आज बताया कि रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के कल्लरपुर गुर्जर गांव के निवासी रामस्वरुप (70) ने अपनी छह बीघा जमीन को बेचकर उसका सारा पैसा अपने तीसरे पुत्र प्रीतम को दे दिया. उनके दोनों बड़े बेटे उनसेगलतव्यवहार करते थे, जिससे क्षुब्ध होकर उन्होंने यह कदम उठाया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इससे उनके दोनों बड़े बेटे इंदर और और सामू नाराज हो गये और उन्होंने अपने पिता पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. मिश्र ने बताया कि गंभीर हालत में रामस्वरुप को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मिश्र ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया. पुलिस ने सामू को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें… तेज आवाज में डीजे बजाने का विरोध करने पर हुई गोलीबारी में 12 वर्षीय बच्चे की मौत