मुलायम बुलाये तो भी सपा में नहीं जाऊंगा : अमर सिंह

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) सेदूसरीबार निष्कासन होने के बाद राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुएअब मुलायम सिंह यादव पर बड़ा बयान दिया है. राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने साफ कह दिया है कि मुलायम सिंह यादव खुद भी अगरउन्हें सपा में फिर से शामिल होने के लिए बुलायेंगे तब भी वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 12:53 PM

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) सेदूसरीबार निष्कासन होने के बाद राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुएअब मुलायम सिंह यादव पर बड़ा बयान दिया है. राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने साफ कह दिया है कि मुलायम सिंह यादव खुद भी अगरउन्हें सपा में फिर से शामिल होने के लिए बुलायेंगे तब भी वह नहीं जायेंगे. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह ने उन्हें दो बार पीछे का रास्ता दिखाया है.

लखनऊकेगोमतीनगर स्थितिएक थियेटर में मंगलवार को पत्रकारोंसेबातचीत के दौरानराज्यसभा सांसदअमरसिंहने यह बातें कहीं. अमरसिंहने कहा कि समाजवादी पार्टी के अंदर चल रहे द्वंद में किसी भी धड़े से मेरा कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि वह सपा में न हैं और न कभी जायेंगे. सपा में चल रहे अंतर्कलह को लेकर कियेगये सवालकेजवाब में अमर सिंह ने कहा, जब मैं पार्टी में था, तो सारा दोष अंकल पर ही लगता था. उन्होंने कहा कि अब न नायक हूं और न ही खलनायक हूं.

अमर सिंह ने आगे कहा, मुलायम सिंह ने मुझे दो बार पीछे का रास्ता दिखाया. उस दौरान नेताजी ने ही मुझसे कहा था कि पीछे के दरवाजे से आना. कहीं आजम, अखिलेश या रामगोपाल देख न लें. उल्‍लेखनीय है कि अखिलेश यादव द्वारा पार्टी की कमान संभालने के बाद इस साल जनवरी में अमर सिंह को पार्टी से निकाल दिया गया. इससे पहले उन्हें 2010 में पार्टी से निकाला गया था.

ये भी पढ़ें… BJP ने रची थी मेरी हत्या की साजिश : मायावती

Next Article

Exit mobile version