फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में सदर के भाजपा विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी का मरीजों को अपनी पीठ पर अस्पताल के अंदर ले जाने का वीडियो प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि हादसे में घायल तीन लोगों को विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने पहले मदद करते हुए अपनी गाड़ी में बैठाया फिर उन्हेंलोहिया अस्पताल लेकर गये. जहां वो खुद घायलों को अपनी पीठ पर लादकर अंदर तक ले गये, जिसके बाद उनका इलाज किया जा सकाऔर घायलों की जिंदगी को बचगयी.
Farrukhabad: BJP MLA Mejor Sunil Dutt Dwivedi carried an accident victim on his back inside hospital pic.twitter.com/lPQxFgQtV5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 24, 2017
इस दौरान किसी ने विधायक का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक के जरिये शेयर भी किया गया. इस वीडियो को अब तक 5 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार शाम फतेहगढ़ के नगला प्रतीम निवासी अरविंद चौहान अपनी साइकिल से नेकपुर की तरफ जा रहे थे. तभी पीछे से फतेहगढ़ के ही मोहल्ला नगला दीना निवासी ऋषभ कुमार अपनी बाइक से आए और साइकिल सवार अरविंद को टक्कर मार दी. जिससे ऋषभ की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी. इसी दौरान पीछे से आ रही एक अन्य बाइककी पहले से सड़क पर गिरी बाइक से टक्कर हो गयी. इस पूरे हादसे में तीन लोग घायल हो गये और सड़क पर तड़प रहे थे.
तभी किसी ने 108 पर एंबुलेंस सेवा के लिए फोन किया, लेकिन न तो पुलिस और न ही एंबुलेंस मदद के लिए मौके पर पहुंची. इस दौरान विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदीघटनास्थल से गुजर रहे थे. घायलों को देखकर विधायक मौके पर रुके औरलोगों की मददसे सभी को कार में लिटाकर लोहिया अस्पताल पहुंचे. बताया जाता है कि तीनों घायलों के अस्पताल पहुंचने पर जबविधायकको बाहर स्ट्रेचर नहीं दिखी तो वे घायल को अपनी पीठ पर लादकर अंदर ले गये. इस पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया गया, जिसे बाद में विधायक ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर करते हुए लोगों से बारिश के दौरान वाहन सावधानी से चलाने का निवेदन किया.