मोदी सरकार में तेजी से हो रहा है देश का विकास : हेमामालिनी

मथुरा : मथुरा लोकसभा क्षेत्र की सांसद हेमामालिनी ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में देश का विकास बहुत तेजी से हो रहा है. यह टिप्पणी उन्होंने तक की जब वे दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण योजना के तहत नगर क्षेत्र में तैयार कियेगये दो फ्लाई-ओवरों का लोकार्पण करने पहुंची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2017 9:43 AM

मथुरा : मथुरा लोकसभा क्षेत्र की सांसद हेमामालिनी ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में देश का विकास बहुत तेजी से हो रहा है. यह टिप्पणी उन्होंने तक की जब वे दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण योजना के तहत नगर क्षेत्र में तैयार कियेगये दो फ्लाई-ओवरों का लोकार्पण करने पहुंची थीं. इस मौके पर उन्होंने लोकार्पण से पूर्व की गयी पूजन की तैयारी में किसी पारंगत पंडित के समान ही पूजा-अर्चना कर सस्वर श्लोक पाठ किया और नारियल फोड़, फीता काट फ्लाई ओवरों का लोकार्पण कर दिया.

कार्यक्रम में योजना के मुख्य परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार झा एवं पैकेज प्रबंधक सुनील कुमार आदि भी उपस्थित थे. उन्होंने कहा, जिस प्रकार मोदी सरकार के कार्यकाल में तेजी से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है उससे निश्चितरूप से आम आदमी की जिंदगी आसान होगी. वह आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती के अवसर उनकी जन्मस्थली दीनदयाल धाम (नगला चंद्रभान) पर आयोजित अष्टदिवसीय समारोहों के समापन कार्यक्रम में भी शामिल हुईं.

उन्होंने दीनदयाल धाम के कार्यकर्ताओं एवं गांव के निवासियों को आश्वासन दिया कि उनकी क्षेत्रीय सांसद विकास निधि से उस क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य अभी तक नहीं कराया गया है. इसलिए उस क्षेत्र की किसी भी समस्या के निदान के लिए वे प्रस्ताव कर खुद को धन्य समझेगी. इसके लिए स्थानीय निवासी अथवा अधिकारीगण उन्हें सांसद निधि से संपन्न होने वाले किसी भी कार्य की मांग रख सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version