नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में दारोगा, सिपाही निलंबित

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में यूपी डायल- 100 सेवा पर तैनात दारोगा एवं सिपाही के खिलाफ नाबालिग किशोरी को बेहोश कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रथमदृष्टया जांच में उनकी संलिप्तता की पुष्टि होने पर मामला दर्ज करने के आदेश देने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 3:56 PM

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में यूपी डायल- 100 सेवा पर तैनात दारोगा एवं सिपाही के खिलाफ नाबालिग किशोरी को बेहोश कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रथमदृष्टया जांच में उनकी संलिप्तता की पुष्टि होने पर मामला दर्ज करने के आदेश देने के साथ ही उन्हें निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने बताया, दो दिन पूर्व थाना गोविंद नगर क्षेत्र निवासी दो किशोरियों की मां ने पुलिस को बताया कि डायल- 100 पर तैनात दारोगा रमाकांत पांडे एवं कांस्टेबल प्रवीण उपाध्याय ने उनकी 15वर्षीय बेटी को बेहोश कर दुष्कर्म किया है. पीड़िता के अनुसार, पुलिसकर्मी उनके मकान में किराये पर रहे हैं. इसी वजह से जान-पहचान के चलते 20 सितंबर को ट्यूशन जाते समय बहला-फुसलाकर सिपाही उन्हें बाइक पर बिठाकर गोविंद नगर क्षेत्र में ही एक गेस्ट हाउस में ले गया. जहां छोटी बेटी को बाथरूम में बंद कर बड़ी बेटी के साथ घटना को अंजाम दिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ममगई ने अपर पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) से जांच कराकर दोनों को निलंबित कर दिया और भादवि की धारा 354 (क), 376 व 506 तथा बाल यौन अपराध निवारण अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.

ये भी पढ़ें… यूपी : खेत में बकरी चराने गयी नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version