लखनऊ : अमेठी जिला प्रशासन ने कानून एवं व्यवस्था का हवाला देते हुए स्थानीय सांसद और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उनके निर्वाचन क्षेत्र के दौरे की अनुमति नहीं दी और उनसे दौरे का कार्यक्रम फिर से निर्धारित करने को कहा है. प्रशासन ने कानून व्यवस्था को आधार बनाते हुए राहुल की यात्रा की अनुमति नहीं दी. कांग्रेस ने इस कदम की आलोचना की है.
अमेठी जिला प्रशासन की ओर से जिला कांग्रेस प्रमुख को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अधिकांश पुलिस बल ड्यूटी पर होगा, इसलिए शांति कायम रखने में काफी असुविधा होगी. इसलिए आग्रह है कि इस दौरे का कार्यक्रम पांच अक्तूबर के बाद किसी भी तारीख के लिए पुनर्निर्धारित किया जाए.
राहुल बनाम रावल : गुजराती को गधा कहनेवाले अब वोट की भीख मांगने गुजरात आये हैं
पत्र पर अमेठी के जिलाधिकारी योगेश कुमार और पुलिस अधीक्षक पूनम के दस्तखत हैं. इसमें कहा गया कि एक पत्र के जरिए सूचित किया गया कि सांसद राहुल गांधी का दौरा चार से छह अक्तूबर के बीच प्रस्तावित है. हालांकि पांच अक्तूबर को कई जगहों पर दुर्गा पूजा एवं दशहरे का समापन होता है.
Amethi DM requests Congress district president to reschedule visit of Rahul Gandhi (from Oct 4-6), in view of Muharram &Durga idol immersion pic.twitter.com/9tHGmnF2X1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 1, 2017
These are excuses. Unfortunate that an MP can't go to his constituency on festivals. It's murder of democracy: Raj Babbar, UP Congress Pres pic.twitter.com/0XKQpofJOG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 1, 2017