बैंक एफडी हुआ पूरा, पैसे के लिए हुई परिवार में लड़ाई और फिर पत्नी-बेटी को जहर देकर कर मार डाला
बरेली (उत्तर प्रदेश): पैसों को लेकर हुए झगड़े के बाद पति ने पत्नी और बेटी की कथित तौर जहर देकर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक (नगर) रोहित सिंह सजवाण ने आज बताया कि कांकरटोला निवासी प्रीति की शादी 26 नवंबर 2009 को दुर्गेश शर्मा से हुई थी और उनकी छह साल की एक बेटी तमन्ना […]
बरेली (उत्तर प्रदेश): पैसों को लेकर हुए झगड़े के बाद पति ने पत्नी और बेटी की कथित तौर जहर देकर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक (नगर) रोहित सिंह सजवाण ने आज बताया कि कांकरटोला निवासी प्रीति की शादी 26 नवंबर 2009 को दुर्गेश शर्मा से हुई थी और उनकी छह साल की एक बेटी तमन्ना थी. सजवाण ने बताया कि दुकान पर मजदूरी करने वाले व नशे के आदी दुर्गेश का अपनी पत्नी से पैसों को लेकर झगड़ा होता रहता था. प्रीति के परिवार ने आरोप लगाया है कि एक सप्ताह पहले ही उनकी बेटी के नाम की एक एफडी (फिक्स डिपॉजिट) की अवधि पूरी हुई थी. इन रुपयों के लिए मंगलवार को पति-पत्नी के बीच विवाद एवं मारपीट हुई थी और कल रात फिर झगड़ा हुआ था.
उन्होंने बताया कि दुर्गेश ने धोखे से पत्नी व बेटी को जहर दे दिया. पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर दुर्गेश ने बेहोश पत्नी को पंखे से लटका दिया. सजवाण ने बताया कि मौके पर पहुंचे प्रीति के माता-पिता ने उसे अस्पताल ले गए, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.