कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अनोखी घटना सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने एक नाग को मौत के घाट उतार दिया, उसके बाद, बदला लेने के लिए नागिन ने कुछ दिन बाद नाग को मारने वाले व्यक्ति की पत्नी को डल लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पूरी तरह फिल्मी लग रही कहानी को स्थानीय लोग बिल्कुल सही बता रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर में यह घटना रियल लाइफ में घटी है. बताया जा रहा है कि कानपुर के चौबेपुर इलाके के किशुनपुर गांव में एक नागिन ने अपने नाग की मौत का बदला मारने वाले की बीवी को डंसकर लिया. इतना ही नहीं बदला लेने के बाद नागिन ने भी अपनी जान दे दी.
किशुनपुर गांव के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गुरुवार को गांव में रहने वाले सुरेश यादव के घर में अचानक एक काला नाग निकला आया था. जिसे देखकर घर में हड़कंप मच गयी. नाग से परिवार वालों को बचाने के लिये नाग को देखने के बाद सुरेश ने उसे लाठी से पीट-पीटकर मार डाला. इतना ही नाग को मारने के बाद उसे जला भी दिया. लेकिन सुरेश को शायद नहीं मालूम था कि यह नाग अकेला नहीं बल्कि जोड़ा है. नाग की नागिन ने छुपकर नाग की मौत का नजारा देख लिया था. नागिन अपने इंतकाम के आग में इतना जल रही थी कि बदला लेने को बेकरार थी. शुक्रवार की सुबह जब सुरेश की पत्नी उमा देवी घर में झाड़ू लगा रही थी तभी नागिन ने नाग की मौत का बदला लेते हुए उन्हें डंस लिया. नागिन के काटने के बाद उमा देवी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर मचाने पर घरवाले ने उन्हें झाड़-फूंक के लिये बाबा के पास लेकर पहुंचे. लेकिन उमा देवी की हालत बिगड़ने पर उसे कानपुर के हैलेट अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
इसके बाद सुरेश यादव ने नागिन को पकड़ने के लिये सपेरे को बुलाया. सपेरे ने बीन बजाकर नागिन को पकड़ा. लेकिन सपेरे के पकड़ते ही नागिन ने भी अपनी जान दे दी. मालूम हो कि किस्से कहानियों में इस तरह की घटनाओं के अपने जीवन में वास्तविक रूप से देखने और सुनने के बाद पूरे चौबेपुर में इस घटना को लेकर चर्चा है. हालांकि विज्ञान इस बात को नहीं मानता. लेकिन गांव वालों का कहना है कि यह नागिन का ही बदला था.
यह भी पढ़ें-
यूपी : हाइकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले युवक को क्राइम ब्रांच ने दबोचा