11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ में पुलिस बूथ के भीतर बिहार की रहने वाली महिला से दुष्कर्म, पुलिस का इनकार

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस बूथ के भीतर युवक ने बिहार केछपराजिले कीरहने वाली एक विक्षिप्त महिला के साथ शनिवार की रात कथित तौर परदुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी और उसे पुलिस को सौंप दिया. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूचना पाकरमौके […]

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस बूथ के भीतर युवक ने बिहार केछपराजिले कीरहने वाली एक विक्षिप्त महिला के साथ शनिवार की रात कथित तौर परदुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी और उसे पुलिस को सौंप दिया. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूचना पाकरमौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की हालत देख उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने में आनाकानी करती दिखाई दी.

मामला हसनगंज पुलिस बूथ का है. लोगों को आक्रोशित होता देखकर किसी तरह पुलिस पीड़िता को अपने साथ ले गयी.बताया जारहाहै कि पुलिस ने थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करने में भी घंटेभर तक टालमटोल किया.बाद में एक स्थानीय समाजसेवी महिला ने चश्मदीद के तौर पर तहरीर दी, इसके बाद पुलिस नेदुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की.

कई महीने से पीड़िता डालीगंज स्टेशन के अासपास टहलती दिखाई दी थी
प्रमुख हिंदी समाचार पत्र एनबीटी के बेवसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के छपरा जिले की रहने वाली महिला कई महीने से डालीगंज स्टेशन के आसपास टहलती देखी जाती थी. अक्सर रात में वह सीतापुर रोड स्थित क्रॉसिंग वाले चौराहे पर बने पुलिस बूथ में जाकर सो जाती थी.इसी बीच शनिवार रात करीब 11 बजे निराला नगर निवासी सफाईकर्मी राहुल वाल्मीकि बूथ के पास पहुंचा. उस वक्त महिला बूथ के बाहर फुटपाथ पर सो रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राहुल ने बिस्किट खिलाने के बहाने उसे बूथ के भीतर बुलाया, लेकिन पीड़िता ने इनकार कर दिया.

पीड़िता को जबरन बूथ के अंदर खींचकर ले गया आरोपी
बादमें आरोपी पैर पकड़कर महिला को जबरन अंदर खींच ले गया. फिर महिला का मुंह दबाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. इसी दौरान वहां से गुजर रही एक समाजसेवी महिला की चीख सुनकर बूथ के पास पहुंचीऔर स्थिति देखकर शोर मचाने लगी.जिसकेबाद स्थानीय लोगघटनास्थलपर जुटे औरआरोपी युवक को पकड़ लिया. लोगों ने उसकी पिटाई कर दी और उसे पुलिस को सौंप दिया.

20 मिनट बाद पहुंची पुलिस

दुष्कर्मकी सूचनामिलनेके करीब 20 मिनट बाद थाने की टीम मौके पर पहुंची. लोगों का आक्रोश देख पुलिस वालों ने आरोपी को तो पकड़ लिया, लेकिन पीड़िता की हालत देख उसे अपने साथ ले जाने से इनकार करने लगे.बाद में लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस महिला को लेकर थाने पहुंची. जहां अपने साथ हुई घटना से सदमे में आयी महिला थाने पर काफी देर तक कुछ नहीं बोल पायी.

पीड़िता के साथ दर्जनों लोग पहुंचे थाना
दुष्कर्म पीड़िता के साथ दर्जनों लोगों की भीड़ हसनगंज थाने पहुंच गयी. अपना नाम और पता बतानेमें असमर्थ महिला से तहरीर लिखने की उम्मीद भी नहीं की जा सकती थी. पुलिस द्वारा मामले को दबाने की कोशिशकरतादेख समाजसेवीमहिला ने चश्मदीद के तौर पर घटना की तहरीर दी.

महिला से नहीं हुआ दुष्कर्म : पुलिस
दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस अब घटना से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि महिला ने अपने बयान में राहुल पर बिस्किट खिलाने और मुंह दबाने का आरोप लगाया है. दुष्कर्म होने की पुष्टि महिला ने नहीं की है. हालाकिपुलिस का यह भी कहना है कि महिला नेदुष्कर्म होने से इनकार भी नहीं किया है.

ये भी पढ़ें… बेटी से दुष्कर्म के आरोप के पिता गिरफ्तार, मां ने दर्ज कराया था मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें