यूपी : साइबर ठग गिरोह का भंड़ाफोड़, सरगना सिपाही समेत 8 सदस्य गिरफ्तार

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर दूसरों के बैंक खातों से धन निकालने वाले अंतर जनपदीय साइबर ठगी गिरोह के सरगना पुलिस सिपाही तथा उसके सात अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर ने आज यहां बताया कि एटीएम ठगी गिरोह के सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 12:57 PM

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर दूसरों के बैंक खातों से धन निकालने वाले अंतर जनपदीय साइबर ठगी गिरोह के सरगना पुलिस सिपाही तथा उसके सात अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर ने आज यहां बताया कि एटीएम ठगी गिरोह के सदस्य संतोष मिश्रा, आशुतोष सिंह उर्फ रिंकू सिंह, अजय प्रताप सिंह, राहुल सिंह, फूलचंद, महेश सिंह और विशाल सिंह तथा महेंद्र पाल सिंह कोरविवारको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये सभी आरोपी बहराइच, गोंडा व बलरामपुर के निवासी हैं.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये लोगों में बलरामपुर पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल महेंद्र पाल सिंह ही गिरोह का मास्टरमाइंड था. उसके निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गये लोगों के पास से 10 एटीएम कार्ड, सात मोबाइल फोन, चार मोटरसाइकिलें और 57 हजार रुपये नकद बरामद किया है.

उन्होंने बताया कि इस दौरान गिरोह का एक अन्य सक्रिय सदस्य संजय सिंह फरार हो गया है. उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. किशोर ने बताया कि हमें यह इनपुट मिले हैं कि गिरोह का कार्य क्षेत्र आसपास के तमाम जिलों में भी है. इसके चलते आरोपियों से पूछताछ के लिए गोरखपुर जोन के सभी 12 जिलों की एसओजी टीमों को बुलाने का प्रयास किये जा रहे है.

ये भी पढ़ें… लखनऊ में पुलिस बूथ के भीतर बिहार की रहने वाली महिला से दुष्कर्म, पुलिस का इनकार

Next Article

Exit mobile version