17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच : 12 अक्टूबर से बिकेंगे टिकट, जानें… कितनी ढीली करनी पड़ेगी जेब

लखनऊ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 29 अक्तूबर को कानपुर के ग्रीन पार्क में होने वाले दिन रात के एक दिवसीय क्रिकेट मैच की तैयारियां जोरों पर हैं, इस मैच के लिये कल टिकटों की बिक्री भी आॅनलाइन शुरू हो जायेंगी. सबसे महंगा टिकट वीआइपी पवेलियन का 6,000 रुपये और सबसे सस्ता टिकट बी […]

लखनऊ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 29 अक्तूबर को कानपुर के ग्रीन पार्क में होने वाले दिन रात के एक दिवसीय क्रिकेट मैच की तैयारियां जोरों पर हैं, इस मैच के लिये कल टिकटों की बिक्री भी आॅनलाइन शुरू हो जायेंगी. सबसे महंगा टिकट वीआइपी पवेलियन का 6,000 रुपये और सबसे सस्ता टिकट बी महिला और बी जनरल 300 रुपये का होगा.

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के सीइओ ललित खन्ना ने आज भाषा को बताया कि 29 अक्तूबर को होने वाले वनडे की सारी तैयारियां आखिरी चरण में हैं. उन्होंने कहा, स्टेडियम की रंगाई पुताई का काम चल रहा है जो संभवत: दीपावली तक पूरा हो जायेगा. टीम के खिलाड़ियों के ठहरने के लिये शहर के एकमात्र पंच सितारा होटल के 90 कमरों की बुकिंग कर ली गयी है. इसके अतिरिक्त अन्य लोगों के लिये एक दूसरे होटल में भी कमरे बुक कर लिये गये हैं.

खिलाड़ियों के आने जाने की व्यवस्था के लिये जिला और पुलिस प्रशासन के साथ जल्द ही बैठक होगी. खन्ना के मुताबिक वीआइपी पवेलियन का टिकट छह हजार रुपये का, पवैलियन बालकनी का टिकट पांच हजार रुपये का, पवैलियन बालकनी का टिकट ए का टिकट भी पांच हजार रुपये का, पवैलियन ग्राउंड का टिकट तीन हजार रुपये का, डी चेयर्स का टिकट 2500 रुपये का, सी बालकनी का टिकट 1800 रुपये का, सी स्टाल का टिकट 1300 रुपये का, ई पब्लिक गैलरी का टिकट पांच सौ रुपये का, बी जनरल तथा बी महिला का टिकट 300 रुपये का होगा.

उन्होंने कहा कि अभी तो टिकट आॅनलाइन बेचे जायेंगे. अगर मैच से एक दो दिन पहले कुछ टिकट बच गये तो इन्हें आफलाइन मतलब कुछ काउंटर के माध्यम से भी बिकवाया जायेंगा. इसके लिये कानपुर के अलावा लखनऊ में भी टिकट उपलब्ध करवायें जायेंगे, क्योंकि राजधानी लखनऊ से मात्र 80 किलेामीटर होने के कारण बहुत से क्रिकेट प्रेमी लखनऊ से कानपुर आते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें