कम हो रही है पिता- पुत्र की दूरियां, बोले अखिलेश- भाजपा ने पत्थर हटाये, तो हम सरकार हटा देंगे
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पिता मुलायम सिंह यादव के बीच की दूरियां अब कम हो रही हैं. समाजवादी पार्टी नेता रामममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर लोहिया पार्क में एक साथ एक मंच पर देखा गया. अखिलेश ने अपने पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद भी लिया. मुलायम ने कहा, […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पिता मुलायम सिंह यादव के बीच की दूरियां अब कम हो रही हैं. समाजवादी पार्टी नेता रामममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर लोहिया पार्क में एक साथ एक मंच पर देखा गया. अखिलेश ने अपने पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद भी लिया. मुलायम ने कहा, हमारा पूरा परिवार एक है और एक रहेगा.
इससे साफ हो गया कि पिता और पुत्र के बीच की दुरियां काफी कम हो गयी है. अखिलेश ने कहा, अभी लोहिया पार्क में नेताजी से मुलाकात हुई हमने उनसे पैर छुकर आशीर्वाद लिया. इस मौके पर अखिलेश ने केंद्र सरकार की नीतियों पर भी निशाना साधा. अखिलेश ने कहा, नोटबंदी से भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ है जीएसटी का भी यही हाल है तैयारी के बगैर इसे लागू कर दिया गया अब भाजपा गुजरात के चुनाव के कारण दबाव महसूस कर रही है.
अखिलेश ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा, हमें भी कोई रास्ता बता दे 50000 से हमारे भी 80 करोड़ रुपये हो जाएं. पिता को अपने बेटे की गलतियों को छिपाना नहीं चाहिए. जो पिता अपने बेटे की कमी छिपाता है, उसका बेटा कभी आगे नहीं बढ़ता. इस तरह की खबरों को लेकर हमारे परिवार पर खूब निशाना साधा गया खूब चर्चा हुई अब उनकी कब चर्चा कब होगी पता नहीं.
अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, हमारी द्वारा दी गयी लोहिया जी वाली बस का रंग बदल दिया गया. ये लोग छोटे दिल के हैं अबतक ना कोई टेंडर निकाला गया और ना ही कोई नयी बस लायी गयी. नयी सरकार में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहा है. हमारे लोगों पर हमला होगा क्योंकि वह जानते हैं कि वोट हमारे पास है.
बीजेपी अगर हमारे पत्थर हटाएगी तो हम सरकार हटा देंगे. अब हमारे लोगों पर ज्यादा हमला होगा क्योंकि वो जानते है वोट हमारे पास है हम कांग्रेस के पक्ष में नहीं है. अगर भाजपा सरकार हमारे लगाये पत्थर हटवायेगी तो हम सरकार हटा देंगे.