यूपी : बसपा नेताओं ने समर्थकों सहित भाजपा का दामन थामा
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नेआज बसपा के तीन पूर्व विधायक के साथ एक जिला पंचायत अध्यक्ष सहित दो सामाजिक कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल किया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि सामाजिक जीवन में अच्छा कार्य करने वाले लोगों जिन्होंने अपनी सक्रियता से समाज में अपना स्थान […]
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नेआज बसपा के तीन पूर्व विधायक के साथ एक जिला पंचायत अध्यक्ष सहित दो सामाजिक कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल किया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि सामाजिक जीवन में अच्छा कार्य करने वाले लोगों जिन्होंने अपनी सक्रियता से समाज में अपना स्थान बनाया तथा जिनकी छवि साफ सुथरी है. भाजपा नेतृत्व व संगठन को मजबूत करने के प्रति संकल्प व्यक्त करते है. पार्टी उन्हें परिवार के सदस्य के रूप में शामिल कर रही है.
भारतीय जनता पार्टी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बसपा से दो बार शाहजहांपुर की जलालाबाद विधानसभा सीट से विधायक रहे नीरजमौर्य को पार्टी की सदस्यता दिलायी. इनके साथ 101 अन्य लोगों ने भी पार्टी की सदस्यता ली. इसके अलावा इलाहाबाद यमुनापार विधानसभा सीट के पूर्व बसपा विधायक दीपक पटेल और उनकी माता केशरी देवी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. केसरी देवी चार बार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष इलाहाबाद से रही है. इसके साथ ही इलाहाबाद से पूर्व विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसके अलावा बसपा लखनऊ इकाई के 14 पदधिकारियों ने भी पार्टी सदस्यता ग्रहण की.
ये भी पढ़ें…इलाहाबाद विवि छात्रसंघ चुनाव में सपा की विजय समाजवादी विचारधारा की जीत : अखिलेश