अयोध्या : अयोध्या में इस बार की दिवाली बेहद खास है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी मेंयहांत्रेता युग को जीवंत कर दिया गया. पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा है. इस बीच 1.71 लाख दीपों से पूरा सरयू तट जगमगा उठा. सीएम योगी ने सरयू तट पर सरयू आरती की. दीपोत्सव में छोटी दिवाली के मौके पर माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ भगवान रामहेलिकॉप्टर सेअयोध्या की धरती पर उतरे. जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु वशिष्ठ की तरह उनका स्वागत किया.
गौरतलब हो कि त्रेता युग को आज अयोध्या में जीवंत करते हुए हेलीकॉप्टर को पुष्पक विमान के रूप में सजाया गया था. इसके पहले अयोध्या के साकेत महाविद्यालय से श्री राम की शोभा यात्रा शुरू हुई. शोभा यात्रा का समापन रामकथा पार्क में हुआ. यहीं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘भगवान राम’ का स्वागत किया.
1.71 लाख दीपों के प्रज्ज्वलन से जगमग हुई अयोध्या। #Deepotsav #HappyDiwali https://t.co/qbrwPz0g1F
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 18, 2017
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यों को राम राज्य स्थापित करने की दिशा में उठाये गये कदम करार देते हुए कहा कि केंद्र सरकार के कार्यों से देश के आम नागरिक को जो सुख मिलेगा, वही राम राज्य होगा.
योगी ने आध्यात्मिक नगरी अयोध्या में दीपावली के भव्य आयोजन के अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि हर परिवार के सिर पर छत हो. वर्ष 2019 तक अपना व्यक्तिगत शौचालय हो, बिजली हो. यही रामराज्य है. अगर हर गरीब के पास घर हो, रोजगार हो, बिजली हो तो उसके लिये वही रामराज्य है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संकल्प से सिद्धि तक का मंत्र दिया है. उनका संकल्प है कि एक ऐसा भारत बने जो गंदगी, गरीबी, जातिवाद, सम्प्रदायवाद, आतंकवाद, नक्सलवाद से मुक्त हो. उन्होंने कहा भगवान राम उस समय के सबसे बड़े आतंक के पर्याय रावण और उसकी सेना को मारकर अयोध्या लौटे थे. इस देश को जिस दिशा में प्रधानमंत्री ले जा रहे हैं.
निरंतर विकास की योजनाएं चल रही है. हम आप सबको आश्वस्त कर सकते हैं. एक-एक कर सारे कार्य हो रहे हैं. केवल उस संकल्प के साथ जुडिये, अगर आपके पास ताकत होगी तो उसके बल पर कुछ भी कर सकते हैं. वह ताकत होगी विकास की. वह ताकत होगी भारत को ताकतवर बनाने की इच्छा की. जय श्री राम के गगनभेदी नारों के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर ने कहा कि अयोध्या के बारे में देश और दुनिया के मन में क्या है. इसकी तस्वीर पेश करने के लिये जरुरी था कि दुनिया को मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने वाली सभी चीजें देने वाली अयोध्या को उसके असल रुप में पेश किया जाए. उसे नकारात्मक चर्चा के बिंदु से उसे सकारात्मकता तक ले जाने का हमारा अभियान है.
#WATCH: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath arrives in #Ayodhya, will take part in #Diwali celebrations. Governor Ram Naik also present pic.twitter.com/7gBk9vHfo6
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 18, 2017
Uttar Pradesh: Banks of river Saryu lit up with lights & earthen lamps as part of #Diwali celebrations. pic.twitter.com/IDMc1EFRMb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 18, 2017