सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने पर दारुम उलूम ने जारी किया फतवा

सहारनपुर : दारुम उलूम देवबंद ने फतवा जारी करके सोशल मीडिया पर मुस्लिम पुरुषों और महिलाओं की फोटो अपलोड करने को नाजायज बताया है. दारुम उलूम देवबंद से एक शख्स ने यह सवाल किया था कि क्या फेसबुक, व्हाट्सअप एवं सोशल मीडिया पर अपनी (पुरुष) या महिलाओं की फोटो अपलोड करना जायज है. इसके जबाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 8:31 PM

सहारनपुर : दारुम उलूम देवबंद ने फतवा जारी करके सोशल मीडिया पर मुस्लिम पुरुषों और महिलाओं की फोटो अपलोड करने को नाजायज बताया है. दारुम उलूम देवबंद से एक शख्स ने यह सवाल किया था कि क्या फेसबुक, व्हाट्सअप एवं सोशल मीडिया पर अपनी (पुरुष) या महिलाओं की फोटो अपलोड करना जायज है. इसके जबाव में फतवा जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें… बाबरी मस्जिद एक्‍शन कमेटी का आरोप – धर्म विशेष की सरकार की तरह काम कर रही है योगी सरकार

फतवा जारी करते हुए कहा गया कहा है कि मुस्लिम महिलाओं एवं पुरुषों को अपनी या परिवार के फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करना जायज नहीं है, क्योंकि इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता. इस संबंध में मुफ्ती तारिक कासमी का कहना है कि जब इस्लाम में बिना जरुरत के पुरुषों एवं महिलाओं के फोटो खिंचवाना ही जायज न हो, तब सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करना जायज नहीं हो सकता.

Next Article

Exit mobile version