Loading election data...

योगी आदित्यनाथ बुंदेलखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हमीरपुर, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय बुंदेलखंड दौरे पर हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से हमीरपुर पहुंचे. कुछेछा स्थित पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आये मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कई योजनाओं का लोकार्पण किया.वह अब जनसभा को संबोधित करेंगे. दो दिवसीय दौरे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 9:11 AM

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय बुंदेलखंड दौरे पर हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से हमीरपुर पहुंचे. कुछेछा स्थित पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आये मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कई योजनाओं का लोकार्पण किया.वह अब जनसभा को संबोधित करेंगे. दो दिवसीय दौरे के दौरान वह हमीरपुर के अलावा महोबा और चित्रकूट भी जायेंगे. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ हमीरपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह किसान ऋण मोचन योजना के तहत किसानों को प्रमाणपत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवंटन प्रमाणपत्र भी देंगे. मुख्यमंत्री योगी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर महोबा के निकल जायेंगे.

योगी आदित्यनाथ महोबा के चरखारी में गोवर्द्धन नाथ जू मेले का उद्घाटन करने के साथ किसानों को किसान ऋण मोचन प्रमाणपत्र और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र सौपेंगे. इसके अलावा 16 योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ 76 योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. स्वच्छ भारत मिशन के तहत बेहतर कार्य करनेवाले पांच प्रधानों को मुख्यमंत्री सम्मानित भी करेंगे. इसके बाद वह शाम में चित्रकूट पहुंचेंगे. यहां वह रामघाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साधु-संतों से भी मुलाकात करेंगे.

Next Article

Exit mobile version