यूपी : मुजफ्फरनगर में पानी को लेकर झगड़ा, नौ घायल

मुजफ्फरनगर : पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक ट्यूबवेल से पानी लेने को लेकर दो गुटों के बीच झड़प में आठ महिलाएं और एक व्यक्ति घायल हो गये. पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि बुधना थानाक्षेत्र के प्रसोली गांव मेंशनिवारको एक सार्वजनिक ट्यूबवेल पर महिलाएं पानी लेने के लिए इकट्ठा हुई थीं. एक महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 4:11 PM

मुजफ्फरनगर : पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक ट्यूबवेल से पानी लेने को लेकर दो गुटों के बीच झड़प में आठ महिलाएं और एक व्यक्ति घायल हो गये. पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि बुधना थानाक्षेत्र के प्रसोली गांव मेंशनिवारको एक सार्वजनिक ट्यूबवेल पर महिलाएं पानी लेने के लिए इकट्ठा हुई थीं. एक महिला ने लाइन से निकलकर आगे जाने की कोशिश की तब कहासुनी शुरू हो गयी.

कहासुनी बाद में हिंसा में तब्दील हो गयी और महिलाओं ने एक दूसरे को खदेड़ा. घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.