अपने चुनाव चिह्न पर निकाय चुनाव लड़ेगी सपा : अखिलेश यादव

मेरठ : यूपी विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार रविवार को मेरठ आये सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी अपने चुनाव चिह्न पर निकाय चुनाव लड़ेगी. एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी का अभी तक मायावती से चुनाव को लेकर कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 7:26 PM

मेरठ : यूपी विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार रविवार को मेरठ आये सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी अपने चुनाव चिह्न पर निकाय चुनाव लड़ेगी. एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी का अभी तक मायावती से चुनाव को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ है.

गुजरात चुनाव संबंध में उन्होंने कहा कि गुजरात के विधानसभा चुनाव में सपा पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शेष सीटों पर गठबंधन दल के उम्मीदवारों को समर्थन दिया जायेगा. वह चुनाव प्रचार के लिए गुजरात का दौरा करेंगे. ताज संबंधी विवाद पर उन्होंने कहा कि ताजमहल पर सियासत नहीं होनी चाहिए. यह सबसे ज्यादा राजस्व देने वाली इमारत है. दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने ताजमहल देखा है. अमेरिका के कई राष्ट्रपति आये, बड़े उद्योगपति आये.

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि नोटबंदी और जीएसटी बिना तैयारी के लागू की गयी. नोटबंदी-जीएसटी ने व्यापारियों का व्यापार छीन लिया है. जीएसटी ने तो व्यापारियों को बर्बाद कर दिया. अखिलेश ने योगी सरकार पर किसानों के साथ भी धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने किसान के साथ कितना बड़ा धोखा किया है. चुनाव से पहले कहा था कि पूरा कर्जा माफ कर देंगे, लेकिन सात माह में किसानों का कितना कर्जा माफ हुआ है. मेरठ में सपा के मेयर पद के उम्मीदवारों के बीच मचे घमासान पर कहा कि जो भी उम्मीदवार होगा वह जनता के बीच का ही कार्यकर्ता होगा. अखिलेश ने पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नेताओं से भी अलग कमरे में निकाय चुनाव को लेकर बातचीत भी की.

Next Article

Exit mobile version