CM योगी आदित्यनाथ ने दो थाना प्रभारियों को निलंबित किया, जांच के आदेश दिये
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दो पुलिस थाना प्रभारियों के निलंबन का आदेश दिया और अवैध खनन में उनकी संलिप्तता के आरोपों के संदर्भ में जांच के आदेश दिये. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमीरपुर में कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दो पुलिस थाना प्रभारियों के निलंबन का आदेश दिया और अवैध खनन में उनकी संलिप्तता के आरोपों के संदर्भ में जांच के आदेश दिये.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमीरपुर में कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर आज समीक्षा बैठक बुलायी थी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कुरारा और लालपुरा पुलिस थाना प्रभारियों के खिलाफ अवैध खनन में उनकी कथित संलिप्तता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) को उनके खिलाफ जांच करने और उन्हें निलंबित करने के आदेश दिये इस अवसर पर आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को प्रमुख स्थानों पर शाम के दौरान गश्त करने का आदेश दिया.
यह भी पढ़ें-
डासना टोल प्लाजा : भाजपा विधायक के साथ कहासुनी के बाद टोल कर्मचारी फरार