आजम का शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड के विलय की संभावना को लेकर योगी सरकार पर बड़ा हमला, पढ़ें

लखनऊ : अपने बयानों से उत्तर प्रदेश की राजनीति में लगातार तूफान लाने वाले आजम खां ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला है. आजम खान ने कहा है कि प्रदेश में शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड के विलय की संभावना से उन्हें सख्त एतराज है. आजम खान ने वक्फ बोर्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2017 12:07 PM

लखनऊ : अपने बयानों से उत्तर प्रदेश की राजनीति में लगातार तूफान लाने वाले आजम खां ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला है. आजम खान ने कहा है कि प्रदेश में शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड के विलय की संभावना से उन्हें सख्त एतराज है. आजम खान ने वक्फ बोर्ड के विलय की संभावना पर गहरी नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा है कि यह बिल्कुल गलत है, यह संभावना एकदम खारिज की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने खुद मंत्री रहते हुए दोनों बोर्ड के विलय को लागू नहीं किया था.

आजम खान ने कहा कि आज भी नहीं चाहता कि दोनों का विलय हो जाए. उन्होंने कहा कि भाजपा को माफी मांगनी चाहिए कि उनकी सरकार को ये नहीं मालूम कि संसद से यह नियम बने जमाना हो गया. वहीं, मामले पर वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने सकारात्मक रुख दिखाया है. उन्होंने कहा कि दोनों ही बोर्ड में भ्रष्टाचार होता रहा है. विलय पर सरकार कानूनी सलाह लेगी और जो भी बेहतर होगा किया जायेगा. गौर हो कि इस मामले में यूपी सरकार शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड को एकीकृत कर यूपी मुस्लिम वक्फ बोर्ड नाम से संस्था बनाने जा रही है. इस संस्था के निर्माण पर सपा नेता आजम खान को सख्त एतराज है.

यह भी पढ़ें-
चित्रकूट : कामतानाथ मंदिर में सीएम ने पूरी की 5 किमी लंबी परिक्रमा, कई योजनाओं का किया शिलान्यास

Next Article

Exit mobile version